ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐलान होने से पहले ही बीजेपी खेमे में हलचल बढ़ गई है और नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर लगातार जारी है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका को लेकर सबसे ज्यादा कयासबाजी हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक आडवाणी सरकार में शामिल नहीं होना चाहते हैं और नरेंद्र मोदी भी नहीं चाहते हैं कि आडवाणी किसी पद पर रहें। सूत्रों का कहना है कि आडवाणी लोकसभा स्पीकर बनना चाहते हैं। इन्हीं सब मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और अरुण जेटली बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में मुलाकात करेंगे जिसके बाद कई मुद्दों से पर्दा हट जाएगा और तस्वीरें साफ होंगी।
दूसरी तरफ चुनावी नतीजों से पहले ही बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता सुषमा स्वराज नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक सुषमा ने नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से अलग अलग हुई मुलाकात में खुद के लिए सम्मानजनक भूमिका की मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक सुषमा ने मांग रखी है कि उन्हें नई सरकार में सम्मानित पद दिया जाए। माना जा रहा है कि नई सरकार में उन्हें कोई बड़ा मंत्रिमंडल दिया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय का अहम पद दिया जा सकता है
गौर हो कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गडकरी के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सुषमा के घर जाकर उनसे मुलाकात की है। गडकरी इस वक्त बीजेपी के संकटमोचक की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने सुषमा से जाकर मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 15:05