नई दिल्ली : राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय पर शुक्रवार को सन्नाटा पसरा है। सुबह देशभर में मतगणना शुरू होने के बाद आ रहे रुझानों में पार्टी के खिलाफ भारी जनादेश देखा जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के कार्यालय में संजय झा और राजीव शुक्ला जैसे कुछ प्रवक्ता ही मौजूद हैं। पार्टी के ज्यादातर नेता कार्यालय से गायब हैं।
शुक्ला ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी की हार के लिए हमसब ही जिम्मेदार हैं। शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस को कम से कम 100 सीट मिलने की उम्मीद थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 13:16