
नई दिल्ली : मतदान बाद सर्वेक्षणों में निराशाजनक तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस के नेता पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बचाव में उतर पड़े हैं और कहा कि भविष्य में भी वे हमारे नेता बने रहेंगे। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार बनने के आसार बताने वाले एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इन नेताओं ने यह बताने का प्रयास किया कि राहुल गांधी कभी भी संप्रग सरकार का हिस्सा नहीं थे और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार अपने कार्यक्रमों और किये गये कार्यों के बारे में जनता को ठीक से बता नहीं पायी। राहुल के लिए वकालत करने उतरे कांग्रेस के नेताओं में जयराम रमेश, कमलनाथ और सलमान खुर्शीद शामिल हैं।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ये सभी चर्चायें बेतुकी हैं। राहुल गांधी हमारे नेता हैं और हर अच्छे एवं बुरे वक्त में वह हमारे नेता बने रहेंगे। हम उनपर भरोसा जताते हैं। उन्होंने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज किया जिनमें कांग्रेस को बहुत ही कम सीटें दी गई हैं। उन्होंने कहा, वह हमारे नेता हैं। हम उनपर भरोसा जताते हैं। वह हमारा नेतृत्व करेंगे। अगर कुछ कहना है और कोई सुझाव देना है तो वह हमें बतायेंगे।
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने राहुल को एक अथक प्रचारक बताया जिन्होंने देशभर की यात्रा की। उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल के प्रचार का जो सकारात्मक प्रभाव को चुनावी फायदे में बदलने की जिम्मेदारी अंतत: संगठन की थी। शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने भी इस बात को खारिज किया कि चुनाव में संभावित खराब प्रदर्शन राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता की कमी का प्रतिबिंब होगा और कहा कि राहुल गांधी कभी संप्रग सरकार का हिस्सा नहीं थे।
कमलनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार अपने कार्यक्रमों तथा जो अच्छे कार्य वह कर रही है, उन सब के बारे में जनता को ठीक ढंग से नहीं बता पाई। कमलनाथ ने कहा कि सरकार के कामकाज के बारे में जनता की क्या धारणा है, चुनाव के नतीजे इसी को प्रतिबिंबित करते हैं लेकिन ..उसे खारिज करना (अच्छे कार्यों को) और कहना कि हमने दस वर्षों में कुछ नहीं किया गलत है। राहुल गांधी कभी सरकार का हिस्सा नहीं रहे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 21:50