'चुनाव बाद बीजेपी के लोग ही मोदी को भगाएंगे'

`चुनाव बाद बीजेपी के लोग ही मोदी को भगाएंगे`लखनऊ: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह बाबरी विध्वंस कराने वाले भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी आज अपने हाल पर रो रहे हैं, ठीक वैसे ही गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे करवाने वाले मोदी का हाल होगा। चुनाव के बाद भाजपा के लोग ही उन्हें भगाएंगे।

बेनी ने कहा कि चुनाव के बाद मोदी जेल जाएंगे। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा और सपा की आपसी साठगांठ से कराए गए दंगों के जरिये वोटों का ध्रुवीकरण कराने की योजना थी। वे दंगे उप्र में मोदी की अच्छी `एंट्री` कराने के लिये अंजाम दिए गए थे।

अपने आवास पर गुरुवार को कहा कि सरकार में अगर जरा भी नैतिकता बची है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो लोकसभा चुनाव के बाद वह अपने पापों के बोझ से गिर जाएगी।

नरेन्द्र मोदी पर हमले की साजिश के आरोप में गोरखपुर में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किए जाने के बीच उन्होंने कहा कि गुजरात में दंगे कराने वाले मोदी को निशाने पर लिया जाना स्वाभाविक है।

इंडियन मुजाहिदीन द्वारा मोदी पर हमले की साजिश के दावों सम्बन्धी सवाल पर कहा कि मोदी ने गुजरात में दंगे कराए। अगर आप किसी को मारेंगे तो आपको भी निशाने पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में बाबरी विध्वंस के बाद ही आतंकवाद की घटनाएं शुरू हुईं हैं।

बेनी ने कहा कि भाजपा देश में आतंकवाद फैलाने की जड़ में है। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार मोदी की पूरी सुरक्षा करेगी। उन्होंने कहा जिस तरह बाबरी विध्वंस कराने वाले भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी आज अपने हाल पर रो रहे हैं, ठीक वैसे ही गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे करवाने वाले मोदी का हाल होगा। चुनाव के बाद भाजपा के लोग ही उन्हें भगाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मोदी जेल जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 08:54
First Published: Friday, March 28, 2014, 08:54
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?