ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेवाराणसी: कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय सोमवार को मतदान करने के दौरान अपने कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न लगाकर मुश्किलों में फंस गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर अजय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन अधिकारी को आदेश दिया कि वाराणसी के एक मतदान केंद्र में पार्टी का चुनाव चिह्न प्रदर्शित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाए।
साथ ही भाजपा और आम आदमी पार्टी ने भी राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पार्टी का चुनाव चिह्न लगाने की शिकायत को लेकर सीसीटीवी फुटेज मंगाया है। निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक प्रवीन कुमार ने कहा कि पार्टी के चिन्ह का प्रदर्शन चुनाव नियमों का उल्लंघन है। इस संदर्भ में एक रिपोर्ट दिल्ली में निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। मतदान केंद्र पर चुनाव चिह्न का प्रदर्शन जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 का उल्लंघन है और मामले की जांच के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त को एक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
बीजेपी ने अजय राय की चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। वाराणसी के जिला अधिकारी प्रांजल यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और इस मामले की जांच के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने अपने बचाव में कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी होने के नाते उन्हें अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह को अपने साथ रखने का अधिकार है। राय वाराणसी में सुबह करीब 7.30 बजे पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे। राय ने माध्यमिक कन्या विद्यालय, रमाकांत नगर में बूथ संख्या 389 पर मतदान किया था।
गौर हो कि अंतिम चरण के मतदान में नरेंद्र मोदी, मुलामय सिंह यादव, अरविंद केजरीवाल, जगदम्बिका पाल और कलराज मिश्र सहित 328 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, May 12, 2014, 11:11