पुणे : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को पुलिस ने शनिवार को उस जनसभा के लिए क्लीनचिट दे दी जिसमें उन्होंने सुप्रिया सुले को वोट के संदर्भ में कथित तौर पर धमकी दी थी।
सपा (पुणे ग्रामीण) मनोज लोहिया ने कहा, ‘‘हमनें दो बिंदुओं पर जांच की है। पहला, अजीत पवार धमकी देने के मामले में शामिल हैं और दूसरा यह कि उन्होंने 17 अप्रैल को होने वाले मतदान से एक दिन पहले जनसभा की। हमने अपना रिकॉर्ड देखा है। हमारे रिकॉर्ड के अनुसार अजीत पवार ने ऐसी कोई जनसभा नहीं की थी। इसलिए हमने असंगेय मामला दर्ज किया।’’ जिला अधिकारी सौरव राव ने कहा, ‘‘हमें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से रिपोर्ट मिली है।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 23:27