
ललितपुर (उप्र) : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कई विधायकों के उनके सम्पर्क में होने का दावा करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव सरकार गिर जायेगी।
उमा ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की आम जनता मतदाता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ही नहीं सत्तारूढ़ दल के विधायक भी अखिलेश यादव की सरकार से नाराज हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह (सपा) सरकार गिर जायेगी।’’ उन्होंने दावा किया कि सपा के बहुत से विधायक उनके सम्पर्क में हैं और वे लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।
उमा ने शनिवार को झांसी में कहा था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को जेल जाना पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 23:56