अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल ने दाखिल किया नामांकन

अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल ने दाखिल किया नामांकनकन्नौज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने गुरुवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कन्नौज से नामांकन दाखिल किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची डिम्पल ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल तथा कन्नौज से सपा के लोकसभा प्रभारी रामवृक्ष यादव भी मौजूद थे।

डिम्पल अपने पति अखिलेश के साथ कन्नौज पहुंची थीं, हालांकि उनके नामांकन पत्र भरने के दौरान मुख्यमंत्री एक चुनावी सभा में शिरकत करने चले गये थे। नामांकन का पर्चा भरने के बाद छत्तीस वर्षीय डिम्पल ने संवाददाताओं से कहा कि कन्नौज की जनता हमेशा उनके परिवार के साथ खड़ी रही है।

उन्होंने कहा कि कन्नौज हमेशा से समाजवादियों का क्षेत्र रहा है। प्रखर समाजवादी राम मनोहर लोहिया और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी यहीं का प्रतिनिधित्व करते थे। इस क्षेत्र के विकास के लिये मैं जो बन पड़ेगा, करूंगी और इसे राज्य के विकसित शहरों में शामिल कराने की कोशिश करूंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 14:43
First Published: Thursday, April 3, 2014, 14:43
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?