कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप निराधार : सोनिया

कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप निराधार : सोनिया रूड़की/कुल्लू : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगाने के लिए कड़ी आलोचना की और सवाल किया कि गुजरात में दस साल तक लोकायुक्त क्यों नहीं नियुक्त किया गया।

उन्होंने उत्तराखंड के रूड़की में एक चुनावी रैली में सवाल किया, ‘‘दूसरों पर अंगुली उठाने के बजाय भाजपा के प्रचार अभियान प्रमुख को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और इस सवाल का जवाब ढूंढना चाहिए कि क्यों दस साल तक गुजरात में लोकायुक्त नहीं नियुक्त किया गया। क्या यह अपनी सरकार के करतूतों को छिपाने के लिए था?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी को यह देखना चाहिए कि जब वह दूसरों पर अंगुली उठाते हैं तो उनकी दूसरी अंगुलियां किधर इशारा करती हैं।’’ सोनिया ने कहा कि जहां तक कांग्रेस की बात है तो उसने आरटीआई के रूप में लोगों को मजबूत भ्रष्टाचार निरोधक औजार दिया।

इससे पहले कुल्लू में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी की पिछले सप्ताह अपने अभियान में शहीद का नाम लेने को लेकर आलोचना की। सोनिया ने कहा कि उन्होंने केवल प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए कारगिल के शहीर कैप्टन विक्रम बत्रा के नारे ‘ये दिल मांगे मोर’ का इस्तेमाल किया। यह शहीदों का अपमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनका दिल सिर्फ कुर्सी मांग रहा है।’’ अपनी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी के भाषण के रंग-ढंग पर सवाल उठाया और कहा कि वह ऐसे बोल रहे हैं जैसे वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पहले ही जीत चुके हैं जबकि चुनाव नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा जान पड़ता है कि सत्ता पाने की बेचैनी में मोदी की नजर से एक महत्वपूर्ण तथ्य गायब हो गया है कि लोगों का अभी अपना फैसला देना बाकी ही है।’’ संप्रग अध्यक्ष ने लोगों से विभाजनकारी और समावेशी राजनीति के बीच अंतर समझने का आह्वान किया और उसने कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की जिसका विकास के विजन में समाज के सभी वर्ग आते हैं।

उत्तराखंड के मतदाताओं से भावनात्मक संबंध जोड़ने का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल भूस्खलन एवं बाढ़ की वजह से इस पर्वतीय राज्य ने तबाही झेली उसकी तस्वीरें भुला पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह हरीश रावत की अगुवाई वाली राज्य सरकार के पुनर्निर्माण प्रयासों की प्राथमिकता ही थी जिससे हिमालय के चार तीर्थस्थलों में तीन की यात्रा शुरू हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की तरह हम झूठे वादे नहीं करते और जो वादं हम करते हैं, उसे पूरा करते हैं।’’ सोनिया गांधी ने कहा कि संप्रग सरकार ने शिक्षा का अधिकार, मध्याह्न भोजन, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सूचना का अधिकार आदि दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 20:44
First Published: Sunday, May 4, 2014, 20:44
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?