
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और भाजपा के बीच चुनावी गठबंधन जारी रहेगा। हालांकि, सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टियों के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही।
आज दोपहर तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से दो घंटे तक चर्चा करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गठबंधन बना हुआ है। तेदेपा प्रवक्ता ने भी यह कहकर इसकी पुष्टि की, ‘‘गठबंधन जारी रहेगा। बहरहाल, दोनों ने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा क्योंकि जावड़ेकर एवं तेदेपा सांसद वाईएस चौधरी तथा अन्य नेता आगे की बातचीत के लिए वेंकैया नायडू के आवास पर चले गए।
तेदेपा की इच्छा है कि भाजपा 14 विधानसभा सीटों में से सात सीटें दे पर भाजपा सिर्फ इच्छापुरम सीट देने को तैयार हुई। तेदेपा के एक नेता ने बैठक के बाद कहा कि अन्य सीटों पर भी बातचीत चल रही है। भाजपा उन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदलने पर भी सहमत हुई जहां तेदेपा ने ‘कमजोर’ उम्मीदवार उतारने पर ऐतराज जताया था। आज शाम तक दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर कोई स्पष्ट फैसला होने की उम्मीद है।
First Published: Friday, April 18, 2014, 18:40