
कृष्णानगर (पबंगाल) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि अमेठी के मतदाताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के घमंड को चूर-चूर कर दिया है और राहुल को हाथ जोड़कर क्षेत्र में घूमने पर मजबूर होना पड़ा जहां वह पिछले पांच वर्षों में नहीं गए।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपका अहंकार अमेठी की जनता ने चूर-चूर कर दिया।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ये मां-बेटे की सरकार ऐसी है कि जो मानती है कि जनता उनकी जेब में है, जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे.. उनको नचा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग अमेठी में पांच वर्षों में एक बार भी नहीं आए, आज चुनाव के दिन, वे अमेठी की गलियों में हाथ जोड़कर घूम रहे हैं।’’
गौरतलब है कि अमेठी से 1991 से 1998 को छोड़कर साल 1980 से गांधी परिवार का कोई न कोई सदस्य जीतता रहा है। भाजपा ने इस बार स्मृति ईरानी को उतारा है जबकि आप के टिकट पर कुमार विश्वास चुनाव लड़ रहे हैं।
सोनिया गांधी के कथित तौर पर सिर्फ वोट मांगने पर मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘इसलिए मैंने कहा ‘‘ये दिल मांगे मोर’’। अब आप बताये कि मांगना बुरा है या लूटना बुरा है।’’
मोदी ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘अब आप बतायें, मांगना बुरा है, या लूटना बुरा है।’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘मोदी केवल मांगता है, जो लोग लूट रहे हैं, वे बतायें कि कब तक वे लूटना जारी रखेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने 2009 के चुनाव से पहले 10 करोड़ नौकरियों का वादा किया था लेकिन क्या किसी को मिला।’’ मोदी ने दावा किया कि लोगों को झूठे वादे करके मुर्ख बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 19:36