ज़ी मीडिया ब्यूरोअमेठी: यूपी में अमेठी तहसील प्रशासन ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निवास प्रमाण पत्र मुहैया कराने से इंकार कर दिया है। अमेठी एसडीएम ने राहुल गाधी के निवास प्रमाण पत्र की अर्जी को यह कहकर खारिज कर दिया कि निवास प्रमाण पत्र के लिए राहुल शर्ते पूरी नहीं करते हैं इसलिए यह जारी नहीं किया जा सकता है।
दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नया खाता खोलने के लिए निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। राहुल के निवास प्रमाण पत्र के लिए काग्रेस के जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह ने आवेदन किया था। एसडीएम ने आवेदन पत्र पर तहसीलदार राजनारायण त्रिपाठी से रिपोर्ट तलब की थी। तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राहुल गाधी क्षेत्र में भ्रमण के लिए आते हैं और वह मुंशीगंज स्थित अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करते हैं। उनका दौरा एक दिन से लेकर कई दिनों का भी रहता है। यह रिपोर्ट तहसीलदार ने एसडीएम को कार्रवाई के लिए भेजी। तहसीलदार ने लेखपाल से रिपोर्ट मागी थी और उसी आधार पर रिपोर्ट दी गई। सांसद राहुल गांधी का मूल निवास नई दिल्ली है और अमेठी उनका चुनाव क्षेत्र है जहां से वह चुनाव लड़ते हैं।
राहुल के आवेदन पत्र में बतौर आवेदक राहुल गांधी पुत्र स्वर्गीय राजीव गांधी का नाम दर्ज था। सांसद राहुल गांधी का अस्थाई निवास मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अतिथि गृह बताया गया था। एसडीएम ने जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश तहसीलदार को दिया था। तहसीलदार की रिपोर्ट में बताया गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यहां के सांसद और दिल्ली के निवासी हैं। एसडीएम ने अस्थाई निवास प्रमाण पत्र जारी करने से इन्कार कर दिया। इस संबंध में एसडीएम आरडी राम ने बताया कि अस्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए कुछ समय तक बताए गए स्थान पर लगातार निवास करने यानी रहने की जरूरत होती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ )
First Published: Thursday, April 3, 2014, 10:30