
अमेठी : अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की शिकायत पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा की निजी सहयोगी को यह लोकसभा क्षेत्र छोड़ने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी (जिला निर्वाचन अधिकारी) जगतराज तिवारी ने बताया कि स्मृति की शिकायत पर प्रियंका की निजी सहयोगी प्रीति सहाय को अमेठी छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। प्रीति अमेठी की रहने वाली नहीं हैं लिहाजा क्षेत्र में उनकी मौजूदगी चुनाव के नियमों के खिलाफ थी।
प्रकरण के मुताबिक स्मृति मतदान के दौरान जब जगदीशपुर के ठौरी गांव में बूथ संख्या 210 और 211 पर पहुंची तो प्रियंका की निजी सहयोगी प्रीति बूथ के अंदर मिलीं। इस पर स्मृति ने आपत्ति की तो दोनों के बीच बहस हुई। स्मृति ने जब प्रीति से एजेंट पास दिखाने को कहा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकीं। इस पर पुलिस ने प्रीति को बूथ से बाहर कर दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी कहना है कि स्मृति ने इस मामले में शिकायत जरूर की है लेकिन इस मामले में उनका तथा प्रीति दोनों का ही रवैया गलत था। प्रीति चूंकि अमेठी जिले की रहने वाली नहीं हैं इसलिये उन्हें अमेठी में नहीं होना चाहिये था और स्मृति जिस तरह बूथ के अंदर गईं और जो उनका अंदाज रहा, वह भी ठीक नहीं था।
इस मामले को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग के समक्ष दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रीति मतदान बूथ के अंदर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़कर पूछताछ की है लेकिन उनके पास से कोई धन बरामद नहीं हुआ है।
उधर, इन लड़कों को पकड़े जाने पर कुछ लोगों की भीड़ एकत्र हो गई जिससे वहां तनाव का माहौल बनने लगा। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया। लाठीचार्ज में हरिशंकर सिंह नामक भाजपा का चुनाव एजेंट घायल हो गया। अमेठी के पड़ोस के लोकसभा क्षेत्र सुलतानपुर में राहुल के चचेरे भाई और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वरुण गांधी पुलिस द्वारा काम में दखलंदाजी किए जाने की शिकायत पर संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचे।
वरुण ने बताया कि मैंने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप अपना काम कीजिए और मुझे अपना काम करने दीजिए। इसके अलावा और कोई बात नहीं हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 16:20