
नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह के विवादास्पद भाषण के लिए चुनाव आयोग द्वारा उनकी निंदा किए जाने के दूसरे दिन भाजपा ने उनके बचाव में उतरते हुए गुरुवार को कहा कि गुजरात के इस पूर्व गृह राज्य मंत्री ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।
भाजपा के लोकसभा चुनाव के मीडिया समन्वय प्रमुख रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘चुनाव आयोग का आदेश अंतिम है। लेकिन जहां तक मेरी समझ है...अमित शाह के मामले में, मैंने उनके भाषणों को बार-बार सुना है। यह चुनाव आचार संहिता का कहीं से उल्लंघन नहीं है।’ आजम खान के मामले में उन्होंने कहा, ‘‘हां, जहां तक उनका (आजम खान) मामला है, वह स्पष्ट है। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकार को चुनौती दी है। उन्होंने साम्प्रदायिक विभाजन के लिए भड़काऊ भाषण दिए।’
चुनाव प्रचार के दौरान विवादास्पद टिप्पणियां किए जाने पर आयोग ने बुधवार को शाह और खान की निंदा की है। आयोग ने इन दोनों नेताओं पर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
शाह ने आयोग के निर्णय पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि वह चुनाव आयोग के निर्णय का पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी तुलना ऐसे गेंदबाज से की जो एक-आध ‘नो बॉल’ भी फेंक देता है। अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि उनका इरादा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना नहीं था और ‘यह चुनाव आयोग का विशेषाधिकार है कि वह मेरे भाषण की क्या व्याख्या करता है। जब कोई गेंदबाज बॉलिंग करता है तो वह एकाध नो बॉल भी फेंक देता है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 14:49