ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से बीजेपी नेता अमित शाह के उस बयान की शिकायत की है जिसमें उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए आजमगढ़ को आतंकी अड्डा बताया था। अमित शाह के इस बयान पर विवाद हो रहा है। एक चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा था कि यूपी में स्थित आजमगढ़ आतंकवादियों का अड्डा हैं।
अमित शाह ने एसपी और बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी सपा, कभी बसपा ने जाति की राजनीति करके ऐसा हाल कर दिया यूपी का। मुलायम सिंह का सामाजवाद परिवार तक सीमित रह गया है। उनका ध्यान यूपी को नहीं परिवार को आगे बढ़ाने में है।
कांग्रेस ने अमित शाह के इस बयान पर विरोध जताया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शाह और नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि दोनों नेता विकास का मुद्दा छोड़कर सांप्रदायिक चुनाव प्रचार पर उतर आए हैं।
अपने भाषण को लेकर अमित शाह पहले भी विवादों में आ चुके हैं। बिजनौर में एक सभा में अमित शाह ने वोट के जरिए बदला लेने की बात कही थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन पर पाबंदी लगा दी थी। बाद में माफी मांगने के बाद शाह को प्रचार की इजाजत दी गई।
गौर हो कि अमित शाह ने रैली में कहा था कि अभी मुलायम ने एक फतवा जारी किया है, आतंकवादियों को छोड़ने का। वोट बैंक की राजनीति से नेता जी देश को न बेच दें। जो सरकार देश को दहला देने वालों को छोड़ दे, उस सरकार को उखाड़ कर फेंक दें। आतंकवादियों ने आज़मगढ़ से जाकर गुजरात में धमाके किए। कैसी सरकार है यूपी में, जिसने वीरों की भूमि आज़मगढ़ को आतंकवादियों का अड्डा बना दिया। सरकार अगर आतंकवादियों को छोड़ने का काम करेगी तो धमाके ही धमाके होंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, May 5, 2014, 10:54