नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के निकट सहयोगी और भाजपा के नेता अमित शाह ने चुनाव आयोग के उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने संबंधी रोक के फैसले का पालन करने पर सहमति जताई और कहा कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी नो-बॉल करता है।
शाह ने कहा कि मेरे भाषण का मकसद चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना नहीं है। मेरे भाषण की व्याख्या करना चुनाव आयोग का अधिकार है। चुनाव आयोग सर्वोच्च संस्था है और मैं इसके फैसले का पालन करूंगा। अगर कोई गेंदबाज गेंद फेंकता है तो वह भी कभी-कभी नो-बॉल फेंक देता है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘चुनाव आयोग भारत में सर्वोच्च संस्था है और मैं इसके फैसले का पालन करता हूं। जब कभी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज स्लिप करता है और नो बॉल करता है। मैं अलग नहीं हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 00:26