
परभनी: शिवसेना अध्यक्ष उद्वव ठाकरे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ हमला बोलते हुए उन्हें एक ‘कपटी’ नेता बताया। उद्धव ने पार्टी के उम्मीदवार संजय जाधव के पक्ष में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पवार नीत राकांपा की आधारशिला कपट पर आधारित है। ऐसे ‘कपटी’ व्यक्ति द्वारा हमें वफादारी का सबक नहीं दिया जाना चाहिए।
उद्धव ने हाल ही में शिवेसना छोड़ने वाले नेताओं का हवाला देते हुए कहा कि वह उन नेताओं को नहीं बख्शेंगे जिन्होंने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 00:10