नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी ‘अहंकार से चूर’ हो गये हैं और सुनामी की ही तरह तबाही और मातम लाएंगे। कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया मोदी की उस टिप्पणी पर आयी है जिसमें उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें देश को बचाने के लिए चुना है।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री का उपहास करते हुए कहा, ‘हमें 16 मई का इंतजार क्यों करना चाहिए। अब 12 करोड़ वोटर क्या कर सकते हैं। यदि भगवान उन्हें पहले ही चुन चुके हैं तो हम मतदान की प्रक्रिया क्यों कर रहे हैं।’ मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन मांगते हुए कहा था कि संप्रग द्वारा की गयी गडबड़ियों से देश को बचाने के लिए उन्हें ईश्वर ने चुना है और उन्हें यह कठिन लक्ष्य पूरा करने के लिए जनता के आशीर्वाद की जरूरत है।
शर्मा ने कहा, ‘उन्होंने कहा था कि देश का नेतृत्व करने के लिए ईश्वर ने उन्हें चुना है। अब मतदाता उन्हें नहीं चुनेंगे, वह किसी रोग का शिकार हैं, यह अहंकारोन्माद चिन्ता की बात है।’ उन्होंने कहा कि मोदी खुद ही ऐसी बात कह रहे हैं और खुद को भगवान मान रहे हैं, ये और अधिक चिन्ताजनक है। शर्मा ने हैरत जताते हुए कहा कि क्या भारत जैसे महान गणराज्य में कोई ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा जो हमेशा ‘मैं मैं और मैं’ कहता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी के निकट सहयोगी अमित शाह द्वारा मोदी की सुनामी की बात करने को लेकर उन्हें भी निशाने पर लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 19:46