
मछलीपटनम : यहां एक जनसभा में अपने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी को ‘हिटलर’ और तानाशाह बताने पर केंद्रीय मंत्री एवं आंध्रप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख के चिरंजीवी पर भाजपा समर्थकों ने कथित रूप से अंडे फेंके।
चिरंजीवी यहां कोनेरू सेंटर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। अंडे फेंके जाने के बाद कुछ समय के लिए उन्होंने अपना भाषण रोक दिया। लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया जिसके बाद मंत्री ने अपना भाषण शुरू किया। पुलिस ने बाद में कहा कि उसने इस घटना के सिलसिले में दो संदिग्धों को पकड़ा है।
चिरंजीवी ने इससे पहले अपने भाषण में कहा था, मोदी तानाशाह हैं। वह हिटलर हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी सरीखे वरिष्ठ नेताओं को हाशिये पर डालते जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 09:49