
गोरखपुर : दलितों के खिलाफ बयान देने के आरोप में बाबा रामदेव पर गोरखपुर में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि अधिवक्ता उदय चन्द राज की तहरीर पर छावनी थाने में रामदेव के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 509 और दलित एक्ट की धारा 310 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चूंकि इसी मामले में लखनउ के महानगर थाने में पिछले दिनों मुकदमा दर्ज हो चुका है लिहाजा यह मामला भी वहीं स्थानान्तरित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि रामदेव ने गत 25 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वे दलितों के घर हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं। इस मामले में अगले दिन उनके खिलाफ लखनऊ के महानगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस बीच, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (क्रांतिकारी), अम्बेडकरवादी छात्रसभा समेत कई संगठनों ने रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 11:49