असम में 3000 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित

गुवाहाटी : असम के 24,267 मतदान केन्द्रों में से 3000 (लगभग 12 प्रतिशत) केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है जिससे यहां तीन चरणों में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना चुनाव आयोग के सामने एक चुनौती है।

असम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) एसएन सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के मुताबिक 3000 चुनाव केन्द्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है। सिंह ने बताया कि उग्रवादी हिंसा की आशंका के आधार पर मतदान केन्द्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूरे असम में केन्द्र और राज्य सुरक्षाबलों की 235 कंपनियां तैनात की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने 2009 लोकसभा चुनाव की तुलना में कई जिलों को ज्यादा संवेदनशील पाया है, इसलिए इन जिलों में एक से दस कंपनियां तक ज्यादा तैनात करने का फैसला किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा 60 लाख रूपए नकद और तीन लाख लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से 4000 से अधिक लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। असम में इस बार लगभग 4.5 लाख नए मतदाता समेत 1.87 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 6, 2014, 14:36
First Published: Sunday, April 6, 2014, 14:36
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?