अनुच्छेद 370 BJP का एजेंडा न कि NDA का: गडकरी

अनुच्छेद 370 BJP का एजेंडा न कि NDA का: गडकरीपटना : लोकसभा चुनाव में भाजपा के अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाए जाने पर उसके वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि यह उनकी पार्टी का पुराना एजेंडा है जो कि चुनावी घोषणा पत्र का भी हिस्सा बना है पर यह राजग का एजेंडा नहीं है।

पटना में आज संवादाताओं को संबोधित करते हुए गडकरी ने अनुच्छेद 370 के बारे में कहा कि यह हमारा एजेंडा है और केंद्र में पूर्ण बहुमत पाने की स्थिति में भाजपा इसको लेकर निर्णय लेगी।

भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य गडकरी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पूर्व की तरह यह राजग का नहीं बल्कि भाजपा का एजेंडा है। अनुच्छेद 370 को शामिल किया जाना जो कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है, अयोध्या में राम मंदिर और युनिफार्म सिविल कोड जैसे मुद्दों को भाजपा द्वारा इस लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने पर विरोध दलों द्वारा आलोचना की जा रही है।

भाजपा द्वारा इन विवादित मुद्दों को फिर से उठाए जाने पर इसकी जदयू, कांग्रेस और राजद द्वारा आलोचना किए जाने के बारे में आरएसएस के मुख्यालय नागपुर से चुनाव लड रहे गडकरी ने कहा कि इन तीनों दलों पर ‘मल्टी कम्युनल’ दल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, लालू प्रसाद (राजद सुप्रीमों) और नीतीश कुमार (जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री) संप्रदायिकता और जातिवाद की लगातार बात कर समाज में जहर घोल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 18:41
First Published: Saturday, April 19, 2014, 18:41
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?