अहमदाबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने यहां चुनाव संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में नरेंद्र मोदी के साथ मीडिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के चुनाव आयोग के निर्देश पर सवाल खड़ा किया।
जेटली ने यहां सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद कहा, ‘उन्होंने (गुजरात के अधिकारियों को) सवाल पूछने के मामले में मीडिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। ठीक है अगर यह हालात हैं तो मुझे लगता है कि उसकी वैधता गंभीर स्थिति में है।’ पंजाब के अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे जेटली गुजरात से राज्यसभा के सदस्य हैं।
इससे पहले आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करने के बाद मीडिया को संबोधित करके और अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न कमल के फूल की प्रतिकृति दिखाकर दिक्कत में फंस गये।
कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के सचिव के सी मित्तल ने चुनाव आयोग में शिकायत दाखिल की और आरोप लगाया कि मोदी के बयान और चुनाव चिह्न का प्रदर्शन करना जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 का उल्लंघन है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 23:57