जेटली ने सोनिया के विदेशी मूल का मुद्दा उठाया

जेटली ने सोनिया के विदेशी मूल का मुद्दा उठाया नई दिल्ली/चंडीगढ़ : भाजपा नेता अरुण जेटली और कांग्रेस नेता अमरिन्दर सिंह के बीच वाक्युद्ध ने उस वक्त नया रुख ले लिया जब जेटली ने अमृतसर में ‘बाहरी’ बताए जाने पर अपने प्रतिद्वंद्वी अमरिन्दर सिंह पर हमला करते हुए यह पूछ डाला कि उनकी पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी किस प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं।

इस मुद्दे पर जेटली की ओर से सोनिया गांधी को घसीटने से नाराज सिंह ने भाजपा नेता अरुण जेटली को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें भारतीय परंपरा की याद दिलायी जहां बहू ही परिवार की विरासत की ‘असल वारिस’ होती है।

जेटली ने कहा, ‘पंजाब में मेरे पूर्वजों की जड़ें होने के बावजूद कैप्टन साहिब (अमरिन्दर) ने मुझे ‘बाहरी’ और ‘छद्म’ पंजाबी कहा। कृपया वह मुझे यह बताएंगे कि श्रीमती सोनिया गांधी (कांग्रेस अध्यक्ष) भारत के किस प्रदेश की हैं।’ जेटली ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘अफसोस है कि वह अपनी पुरानी ‘यूएसपी’ का सहारा ले रहे हैं.. निजी और अभद्र भाषा के जरिए बहस का स्तर गिराना.. बहरहाल, एक विनम्र जवाब आवश्यक है।’ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह अमृतसर सीट पर जेटली के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा नेता ने सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अभी तक अमृतसर नहीं आए हैं। जेटली ने कहा, ‘लेकिन क्या वह (अमरिन्दर सिंह) अमृतसर के लोगों के लिए कभी उपलब्ध होंगे। अतीत के अनुभव बताते हैं कि न सिर्फ आम लोग बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं और अपने मंत्रियों के लिए भी उनसे संपर्क साधना कठिन रहा है। उनकी उपलब्धता कुछ घंटों के लिए ही होती है अन्यथा उनका महल हमेशा आम लोगों के लिए बंद ही रहा है।’ भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अमृतसर में उनका कार्यालय एवं घर दोनों होगा।

कांग्रेस नेता ने तुरंत पलट वार करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा सोचता था कि जेटली एक भद्र पुरूष हैं, लेकिन (सोनिया) गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को उठाने की उनकी शर्मनाक कोशिशों के बारे में पढ़कर मुझे दुख हुआ है जबकि मैंने एक अखबार के साथ साक्षात्कार में श्री जेटली के बारे में कल जो कुछ कहा था उससे उनका (कांग्रेस अध्यक्ष का) कोई लेना देना नहीं था।’ एक बयान में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लेकिन मुझे जेटली जी को हमारी महान भारतीय संस्कृति और परंपरा की याद दिला देनी चाहिए जो बहुओं को घर की असली वारिस के तौर पर स्वीकार करती है चाहे वे जहां से भी आई हों।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 21:41
First Published: Sunday, March 23, 2014, 21:41
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?