देशहित में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को हराना जरूरी : केजरीवाल

देशहित में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को हराना जरूरी : केजरीवाल अमेठी : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केरजीवाल ने आज कहा कि अब जरूरी हो गया है कि वंशवाद की परम्परा खत्म हो।

अमेठी से आप प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में टिकरमाफी भादेरह और पीपलपुर में रोड-शो और नुक्कड़ सभा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि देशहित में राहुल गांधी और भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का हारना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भावनात्मक रिश्ते के नाम पर गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों से वोट लिया है लेकिन यहां के विकास के बारे में नहीं सोचा। दस साल में मनमोहन सरकार ने 2जी 3जी और कोयला घोटाले किये और बिहार में चारा खाने वाले लालू यादव से हाथ मिलाया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां लोग गुजरात के विकास के मॉडल की बात करते हैं मगर अमेठी और गुजरात में कहीं विकास नजर नहीं आता है। अपनी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में आये केजरीवाल ने कहा कि अमेठी से राहुल और काशी से मोदी चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी में हर तरफ भ्रष्टाचार है। आप पार्टी के संयोजक ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ठीक तरह से चल रही थी लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने उसे चलने नहीं दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 13:27
First Published: Sunday, April 20, 2014, 13:27
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?