हमलावरों के घर गये केजरीवाल, कहा- उन्हें माफ किया

हमलावरों के घर गये केजरीवाल, कहा- उन्हें माफ कियानई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले अरविन्द केजरीवाल उन दो लोगों के घर गये जिन्होंने पिछले पांच दिनों में दिल्ली में हुए रोडशो के दौरान उन पर हमला किया। आप नेता ने कहा कि उन्होंने इन हमला करने वालों को माफ कर दिया है।

केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के प्रमुख बी एस बस्सी से भी मुलाकात की और कहा कि उनके खिलाफ हुए हमलों के पीछे साजिश करने वालों का पता लगाया जाये। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक रोड शो के दौरान उन्हें थप्पड़ मारने वाले ऑटोरिक्शा चालक से मिलने केजरीवाल आज उसके घर गए और कहा कि उन्होंने चालक को ‘माफ’ कर दिया है।

उन्होंने बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में 38 वर्षीय लाली से मुलाकात के बाद कहा, ‘ मैंने उसे माफ कर दिया।’ लाली ने कल केजरीवाल को पहले माला पहनाई और फिर उन्हें थप्पड़ मार दिया जिससे उनकी आंख सूज गई थी। पुलिस ने आज लाली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। केजरीवाल के घर आकर मिलने से प्रभावित हुए ऑटोरिक्शा चालक ने केजरीवाल को ‘भगवान’ बताया और कहा कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला करके ‘गलती’ की।

लाली ने कहा, ‘मैंने गलती की है। वह मेरे लिए भगवान है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने कुछ दिनों के बाद सरकार छोड़ दी। सरकार केवल लोकपाल विधेयक के लिए नहीं है। कई अन्य महत्वपूर्ण मामले भी हैं।’ केजरीवाल दोपहर में अब्दुल बासित से मिलने जामिया नगर स्थित उसके घर गये। बासित ने दक्षिणपुरी में पिछले हफ्ते एक रोडशो के दौरान उन्हें मुक्का जड़ा था।

उन्नीस वर्षीय बासित ने बताया, ‘मैंने अपने गुस्से का इजहार करने के लिए उन्हें मारा था। उन्होंने मुझसे मुलाकात की और मैंने अपने इस काम के लिए माफी मांग ली। उन्होंने मुझे माफ भी कर दिया।’ बासित ने इस बात का ब्यौरा नहीं दिया कि उसने केजरीवाल को क्यों मारा। आप नेता ने चार अप्रैल को हमले के बाद अचानक अपना रोडशो रद्द कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 22:49
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 22:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?