असम में मतदान के दौरान हिंसा, पुलिसकर्मी की मौत

गुवाहाटी: असम के कोकराझार जिले में गुरुवार को लोकसभा चुनाव मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हमलावर मतदाताओं ने सुरक्षाकर्मियों से दो राइफल छीन लिए, पथराव किया और चुनाव उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके के अन्य पांच मतदान केंद्रों में भी मतदान रोक दिया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए.पी. राउत ने कहा कि कोकराझार से 25 किलोमीटर दूर बलिपाड़ा में एल.पी. स्कूल के मतदान केंद्र में किसी ने अफवाह उड़ा दी कि ईवीएम सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं। हालांकि यह बात कोरी अफवाह थी। लेकिन मतदाता पहले ही उग्र हो गए और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया।

राउत ने बताया कि घटना में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। कोकराझार निर्वाचन क्षेत्र में 2,049 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 130 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 16:47
First Published: Thursday, April 24, 2014, 16:47
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?