वाराणसी में मोदी के रोड शो पर कांग्रेस का हमला, कहा- बाहर से बुलाए गए 1 लाख लोग

by Sanjeev Kumar Dubey
वाराणसी में मोदी के रोड शो पर कांग्रेस का हमला, कहा- बाहर से बुलाए गए 1 लाख लोगज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: वाराणसी में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले मेगा रोड शो पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने इस रोड शो में भाड़े के लोगों को बाहर से बुलाए जाने का आरोप लगाया है।

मीम अफजल ने कहा कि मोदी के मेगा रोड शो में 75 फीसदी लोग बाहर से बुलाए गए। उन्होंने कहा कि एक लाख लोगों को बाहर से बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि मोदी के रोड शो में एक लाख लोगों ने एक जैसी टी शर्ट पहनी थी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एक लाख टी शर्ट का खर्चा नरेंद्र मोदी के खाते में ही जोड़ा जाना चाहिए। कांग्रेस ने मोदी के रोड शो पर सवाल उठाते हुए इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। मोदी बनारस के अलावा गुजरात की वडोदरा संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

इससे पहले यूपी के वाराणसी में पर्चा दाखिल करने से पहले मोदी ने गुरुवार को रोड शो शुरू किया। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। रोड में उनके साथ और उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह, सह प्रभारी सुनील बंसल, रामेश्वर चौरसिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)





First Published: Friday, April 25, 2014, 11:58
First Published: Friday, April 25, 2014, 11:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?