
सम्भल: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने मीडिया को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के हाथों बिके होने का आरोप लगाया और कहा कि मुल्क को एक हत्यारे के हाथ में नहीं सौंपा जा सकता और मुजफ्फरनगर के कातिलों से चुनाव में बटन दबाकर बदला लेना है।
खां ने सम्भल में सपा की चुनावी सभा में कहा कि मोदी गुजरात के हत्यारे हैं और यह मुल्क किसी हत्यारे के हाथ में नहीं सौंपना चाहिये। हमें वोटिंग मशीन का बटन दबाकर मुजफ्फरनगर के कातिलों से बदला लेना है। खां का यह बयान भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह की चुनाव को जाटों के अपमान का बदला लेने का मौका होने की कथित टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बीच आया है।
उन्होंने मीडिया पर बेहद तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, ‘देश का मीडिया मोदी के हाथों बिका हुआ है। देश में फासीवादी ताकतों के बाद अगर कोई दूसरा खतरा है तो वह इलेक्ट्रानिक मीडिया है, जो चैनल देखो, मोदी को ही प्रधानमंत्री बना रहा है। मोदी जब इन चैनलों पर इतना पैसा खर्च कर रहे हैं तो सोचिये, उन्होंने गुजरात को कितना लूटा होगा।’ खां ने कहा ‘ये चैनल मोदी के अलावा किसी और को प्रधानमंत्री बनाने को तैयार ही नहीं हैं। मुजफ्फरनगर में दंगों की घटनाओं को किस तरह चैनलों ने दिखाया। महिलाओं की इज्जत लुटने को दिखाया लेकिन इज्जत लूटने वालों को नहीं दिखाया।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 19:01