आजम खान के फिर से जहरीले बोल, कहा- दंगाई और हत्‍यारा हैं मोदी

आजम खान के फिर से जहरीले बोल, कहा- दंगाई और हत्‍यारा हैं मोदी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली/लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक बार फिर बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर जहरीले बयान दिए हैं। आजम ने एक चुनावी कार्यक्रम में बीते दिन मोदी को दंगाई और हत्‍यारा बताया। सपा नेता ने मीडिया पर भी बेतुके आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्‍ट्रोनिक मीडिया मोदी का गुलाम है।

आजम ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर मीडिया सफेद झूठ दिखा रहा है। इस दंगे के आरोपियों को मीडिया कभी नहीं दिखाता है।

गौर हो कि इससे पहले, आजम खान हाल ही में करगिल जंग पर अपनी टिप्पणियों पर विवादों में घिर गए। उन्‍होंने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ 1999 की करगिल जंग में भारत की जीत सुनिश्चित कराने का श्रेय ‘मुस्लिम सैनिकों’ को जाता है। प्रमुख राजनीतिक पार्टियां इस बयान को लेकर उनकी निंदा कर रही हैं तथा चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं जबकि चुनाव आयोग उनके बयानों के वीडियो का अध्ययन कर रहा है। चुनाव आयोग ने खान की टिप्पणियों का ब्योरा मांगा है और उसके अधिकारियों ने कहा है कि अगर वह आदर्श आचार संहिता के दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी।

आजम यहीं नहीं रूके और उलटे सवाल किया कि मुसलमानों के योगदान की चर्चा करने पर क्यों ‘दूसरे लोग आहत महसूस कर रहे हैं। खान ने यह भी कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने क्या जुर्म किया जिसके लिए हमें गुजरात और मुजफ्फरनगर में प्रताड़ित किया गया। उन्होंने सपा की रैली में कहा कि अपनी एकता बढ़ाइए और एक होने का भाव पैदा कीजिए क्योंकि हमारी आबादी कुल जनसंख्या का पांचवां हिस्सा है और फासीवादी ताकतों का सामना करने में सक्षम हैं।
First Published: Friday, April 11, 2014, 09:13
First Published: Friday, April 11, 2014, 09:13
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?