
सम्भल : उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां पर शनिवार को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि खण्ड विकास अधिकारी सतीश पाण्डेय ने खां के खिलाफ सम्भल कोतवाली में धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा लोक प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि गत नौ अप्रैल को सम्भल में आयोजित एक चुनावी जनसभा में खां ने मतदाताओं का कथित तौर पर आह्वान किया था कि वे लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर मुजफ्फरनगर में दंगा कराने वालों से बदला लें।
उन्होंने कहा था, ‘‘देश को कातिलों के हाथों में नहीं सौंपा जा सकता। वोटिंग मशीन का बटन दबाकर मुजफ्फरनगर के हत्यारों से बदला लिया जाना चाहिये।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 18:22