आजम ने अमित शाह को कहा ‘गुंडा नंबर वन’

आजम ने अमित शाह को कहा ‘गुंडा नंबर वन’गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को ‘गुंडा नंबर वन’ करार देते हुए कहा कि वह ‘आतंक पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश आए हैं।’ मुस्लिम बहुल मसूरी इलाके में खान ने भाजपा के राज्य प्रचार प्रबंधक के बारे में कहा ‘आतंक पैदा करने के लिए उप्र आए अमित शाह धारा 302 (जान से मार डालना) और बलात्कार के भी आरोपी हैं। वह ‘गुंडा नंबर वन’ हैं।’

उन्होंने कहा कि किसी के लिए भी गुंडा कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वह ऐसे आदमी हैं जिन पर बलात्कार और जान लेने के आरोप हैं और ऐसे व्यक्ति को अच्छा आदमी नहीं कहा जा सकता। ‘इसलिए हमें उन्हें गुंडा कहना पड़ा।’ गाजियाबाद से सपा प्रत्याशी सुधन रावत के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे आजम खान ने कहा ‘भाजपा के पास नफरत के अलावा और कुछ है ही नहीं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 00:11
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 00:11
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?