अब आजम खान ने नरेंद्र मोदी को बताया कुत्‍ते के बच्‍चे का बड़ा भाई

अब आजम खान ने नरेंद्र मोदी को बताया कुत्‍ते के बच्‍चे का बड़ा भाईज़ी मीडिया ब्‍यूरो

रामपुर (उत्‍तर प्रदेश) : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री आजम खान ने निशाना साधा और अभद्र टिप्पणी की।

आजम ने रामपुर में एक चुनावी जनसभा के दौरान मोदी की तुलना कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई से कर डाली और मोदी को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई कहा। आजम रामपुर से पार्टी के उम्मीदवार नसीर खान के लिए प्रचार कर रहे थे। इस सभा में आजम ने मोदी को लेकर गोबर और पेशाब जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मुंगेरी लाल हिंदुस्तान का बादशाह होने के सपने देखता है और सपने में भी उसे आजम की भैंसो के गोबर और पेशाब का ख्याल दिखाई देता है। जब मेरी भैंसे मोदी की परेशानी कि वजह बन गई है तो सोचिए उसे मेरा नाम कितना सताता होगा। आजम ने यह भी कहा कि अगर हमें बिजली अधिक मिल जाती है तो मोदी का कलेजा फट जाता है। हमारी खुशहाली मोदी कि परेशानी की वजह बन गई है।

आजम ने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह भले ही मोदी को पीएम बनाने का दंभ भरते हों लेकिन सच्चाई ये है कि बीजेपी में आज एक दूसरे को नीचे दिखाने की कोशिश की जा रही है। यूपी में मुसलमानों के वोट बंटने का सवाल ही नहीं है।

गौर हो कि आजम खान का विवादों के साथ पुराना नाता है। वे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। यूपी के फैजाबाद जिले में भी एक चुनावी सभा में आजम ने मोदी और बीजेपी को जमकर कोसा था। फैजाबाद के सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली में आजम ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी मुसलमानों को कुत्ते का पिल्ला समझते हैं जो गाड़ी के पहिए के नीचे आकर कुचला जाता है।
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 11:57
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 11:57
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?