कांग्रेस को समर्थन देने पर दोबारा विचार करें बुखारी : आजम

कांग्रेस को समर्थन देने पर दोबारा विचार करें बुखारी : आजम रामपुर : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से अनुरोध किया है कि वह कांग्रेस को समर्थन देने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें। आजम ने कहा कि उनकी मुस्लिमों से की गई अपील समुदाय को बांट सकती है।

उप्र के वरिष्ठ मंत्री ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, ‘कमजोर कांग्रेस को समर्थन देने की अपील कर मुस्लिम समुदाय या मतदाताओं की ताकत कम होगी तथा वह स्थिति भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों के लिए लाभप्रद होगी।’ बुखारी ने मुस्मिलों से कांग्रेस का समर्थन देने और धर्मनिरपेक्ष वोटों को नहीं बंटने देना सुनिश्चित करने को कहा था।

आजम ने कहा, ‘‘मौजूदा हालत में जब देश की बागडोर सांप्रदायिक ताकतों के हाथों में जाने की आशंका है मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि आप अपनी अपील पर गंभीरता से विचार करें तथा कोई भी ऐसी अपील जारी नहीं करें जिससे मुस्लिमों की एकजुटता बिखरने से जामा मस्जिद की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि इमाम इस्लामिक धार्मिक विश्व में आप बहुत जिम्मेदार पद संभाल रहे हैं, यह अनिवार्य है कि उनकी तरफ से ऐसा संदेश जारी किया जाना चाहिए जिससे राष्ट्रीय एकता मजबूत होती हो। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 16:33
First Published: Saturday, April 5, 2014, 16:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?