मुस्लिम सैनिक और मोदी बयानों को लेकर आज जवाब देंगे आजम खान

मुस्लिम सैनिक और मोदी बयानों को लेकर आज जवाब देंगे आजम खानज़ी मीडिया ब्‍यूरो

लखनऊ/नई दिल्‍ली: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश में मंत्री आजम खान शुक्रवार को कारगिल युद्ध के बारे में और बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग को जवाब देना है।

गौर हो कि चुनाव आयोग ने आजम खान को कारगिल युद्ध के बारे में और नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बीते दिनों कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टया खान ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

आयोग ने खान से 11 अप्रैल तक यह बताने को कहा है कि अपनी टिप्पणी से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई शुरू की जाए।

आजम खान करगिल जंग पर अपनी टिप्पणियों पर उस समय विवादों से घिर गए जब उन्‍होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 की करगिल जंग में भारत की जीत सुनिश्चित कराने का श्रेय ‘मुस्लिम सैनिकों’ को दिया। इसके बाद भी खान अपनी टिप्पणी पर डटे रहे और सवाल किया कि मुसलमानों के योगदान की चर्चा करने पर क्यों ‘दूसरे लोग आहत महसूस कर रहे हैं।’

वहीं, बीते दिनों रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान आजम ने मोदी को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई कहा था। यहां आजम रामपुर से पार्टी के उम्मीदवार नसीर खान के लिए प्रचार कर रहे थे। इस सभा में आजम ने मोदी को लेकर गोबर और पेशाब जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था।
First Published: Friday, April 11, 2014, 10:14
First Published: Friday, April 11, 2014, 10:14
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?