बार काउंसिल के अध्यक्ष आए मोदी के समर्थन में

वाराणसी : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा एक दशक के संप्रग शासन के दौरान उत्पन्न सड़ांध को हटाने के लिए स्थिर सरकार तथा मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता पर बल देते हुए आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुलकर सामने आ गए।

यहां भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में मिश्रा ने हालांकि साथ ही स्पष्ट किया, मैं देशभर के 17 लाख वकीलों के प्रतिनिधि के रूप में बोल रहा हूं। मैं बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मोदी के प्रति समर्थन नहीं व्यक्त कर रहा क्योंकि बीसीआई एक सांविधिक निकाय है और वह कोई राजनीतिक रूख नहीं अपना सकता। उन्होंने कहा कि वह मोदी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए देशभर में यात्रा करने और बार एसोसिएशनों के सदस्यों से मिलने के अलावा निकट भविष्य में वाराणसी में एक सप्ताह तक डेरा डालेंगे। मोदी के गुजरात विकास मॉडल हर जगर दोहराया जाना चाहिए ताकि देशभर में प्रगति हो।

उन्होंने कहा, मोदी की जीत वाराणसी जैसे विशेष स्थान के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शहर सड़कों में गडढ़े, यातायात जाम, जाम सीवेज प्रणाली, अनियंत्रित प्रदूषण आदि से ग्रस्त हैं और प्रदूषण के चलते पवित्र गंगा के नाले में तब्दील हो जाने का खतरा पैदा हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 20:39
First Published: Saturday, April 5, 2014, 20:39
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?