
गोण्डा : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर चुनाव आयोग की चेतावनी के बावजूद केंद्रीय इस्पात मंत्री व गोण्डा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए उनकी तुलना राक्षस से की है।
वर्मा ने बीती रात मसकनवा कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इस मुल्क में जो हिन्दू मुसलमान में भेद करे, जो नफरत फैलाए, वह इंसान नहीं राक्षस है और देश और लोकतंत्र का दुश्मन है। उन्होंने आगे कहा, मोदी जी तुम इंसान हो कि नहीं। गुजरात में इंसानों के कत्लेआम पर तुम कहते हो कि यह ऐक्शन का रिऐक्शन है। वर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के सत्ता में आने से देश की 85 प्रतिशत दबी कुचली जनता का स्वाभिमान खत्म हो जाएगा और समाज में चंद लोगों का वर्चस्व कायम हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं। उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि जिस कांग्रेस को अंग्रेज नहीं हटा पाये, उसे भाजपा क्या हटाएगी। कांग्रेस पूरे हिन्दुस्तान की पार्टी है, जबकि भाजपा एक चौथाई देश की पार्टी है।
बाद में एक सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा, नरेन्द्र मोदी अपनी डिग्री बतायें। मैं लखनउ विश्वविद्यालय का विधि स्नातक हूं और वे 18 साल की उम्र में चाय बेचने भाग गये थे। उनकी डिग्री फर्जी है। वह पढ़े लिखे आदमी से क्या मुकाबला करेगा। सोनिया और राहुल पर बाबा रामदेव द्वारा की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उनके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा।
First Published: Saturday, May 3, 2014, 14:57