ज़ी मीडिया ब्यूरो गोंडा : लोकसभा चुनाव के इस मौसम में सियासी नेताओं के बोल जहरीले होते जा रहे हैं। आए दिन नेताओं की बदजुबानी सामने आ रही है और नेता एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। नेताओं की बदजुबानी इतनी बढ़ गई है कि वे सारी मर्यादाएं भूल रहे हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने अब बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक जुबानी हमले किए हैं। गोंडा में एक चुनावी रैली के दौरान बेनी प्रसाद वर्मा ने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सबसे बड़ा गुंडा कहा। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को नरेंद्र मोदी का गुलाम बताया।
बेनी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस की वजह से हुई। बेनी ने कहा कि महात्मा गांधी सेक्युलर थे और उनकी हत्या आरएसएस ने की है। मोदी पूरी पार्टी को कंट्रोल कर रहे हैं और बीजेपी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बेइज्जती कर रही है।
बीजेपी में इस समय सिर्फ मोदी ही मोदी सुनाई दे रहा है।
गौर हो कि बेनी प्रसाद पहले भी विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आए थे। इसके बाद, कांग्रेस आलाकमान ने नेताओं को जुबान संभालकर बोलने की नसीहत दी थी।
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 10:55