वाराणसी: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने आज चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गयी।
बीएचयू के मुख्य द्वार पर जब भाजपा नेता अरूण जेटली और अमित शाह शहर में नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिये जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ‘सत्याग्रह’ पर बैठे थे। इसी बीच वाराणसी से चुनाव लड रहीं टीएमसी की उम्मीदवार इंदिरा तिवारी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए वहां पहुंच गयीं।
तिवारी जब अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर जमा भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड की बीच से गुजर रहीं थीं, तभी भाजपा समर्थकों ने उन्हें पार्टी के परचे थमा दिये, जिन्हें उन्होंने गुस्से में फाड डाला। इसके बाद भाजपा समर्थकों तथा टीएमसी उम्मीदवार तथा उनके समर्थकों के बीच तीखा तर्क वितर्क शुरू हो गया और वे हाथापाई उतर आये।
टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी उम्मीदवार इंदिरा के साथ भी धक्का मुक्की की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल उसके पास उक्त घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 17:53