ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के संभावित प्रस्तावकों की लिस्ट तैयार कर ली है। गौर हो कि नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वडोदरा सीट पर नामांकन की तरह ही अब वाराणसी से मोदी के प्रस्तावकों में आम लोग और खास लोग दोनों ही हैं। पहले इस बात की चर्चा थी कि वाराणसी से मोदी के संभावित प्रस्तावकों में बिस्मिल्लाह खान के बेटे का नाम भी शामिल है। लेकिन रविवार शाम एक रिपोर्ट के अनुसार, बिस्मिल्लाह खान के बेटे ने मोदी का प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया है।
उस्ताद बिस्मिलाह खान के बेटे उस्ताद जामिन हुसैन का कहना है कि बीजेपी ने उनसे नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया। उस्ताद जामिन के मुताबिक एक बीजेपी नेता ने उन्हें फोन कर घर बुलाया था। जहां उनसे कहा गया कि वो प्रस्तावक बन जाएं, लेकिन जामिन हुसैन ने इससे इनकार कर दिया। उस्ताद जामिन का कहना है कि वो अपने पिता की तरह किसी भी राजनीतिक दल के साथ खड़े नहीं दिखना चाहते। बता दें कि जामिन शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के बेटे हैं जो वाराणसी में रहते हैं। बीजेपी की तरफ से मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
बिस्मिल्लाह खान के बेटे ने हालांकि यह भी कहा कि वे मोदी का समर्थन करते हैं लेकिन प्रस्तावक नहीं बनेंगे। उनका कहना है कि मेरे वालिद (बिस्मिल्लाह खान) गैर राजनीतिक व्यक्ति थे और वो किसी पार्टी से नहीं जुड़े, बल्कि संगीत से हमेशा जुड़े रहे। इसलिए वह किसी राजनेता का प्रस्तावक नहीं बनेंगे।
मोदी के प्रस्तावकों की लिस्ट में बीएचयू के संस्थापक रहे मदन मोहन मालवीय के परिवार के लोगों के नाम भी शामिल है। बनारस घराने की शास्त्रीय परंपरा के मशहूर गायक पं. छन्नूलाल मिश्र के परिवार के लोगों के नाम भी इसमें संभव है। प्रस्तावकों में एक चायवाला भी है। शहर के मशहूर पप्पू चायवाले ने मोदी का प्रस्तावक बनने के लिए हामी भी भर दी है। वह ऐसा कर खुद को गौरवान्वित समझ रहे हैं। मोदी के प्रस्तावकों में एक नाविक भी है जो निषाद समुदाय है। इसके अलावा प्रस्तावकों में दो बुनकर भी हैं, इनमें एक हिंदू और एक मुसलमान है।
First Published: Monday, April 21, 2014, 09:52