
नई दिल्ली : गुजरात में अभी तक मिले रूझानों के अनुसार भाजपा सभी 26 सीटों पर आगे चल रही है जबकि नरेंद्र मोदी वडोदरा में दो लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री से दो लाख आठ हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला और केंद्रीय मंत्री दिनशा पटेल राज्य में अपनी अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार दिलीप पटेल आणंद में केंद्रीय राज्य मंत्री भरतसिंह सोलंकी से 25 हजार वोटों से पीछे हैं। फिल्म अभिनेता एवं अहमदाबाद पूर्व से भाजपा उम्मीदवार परेश रावल कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मत सिंह पटेल से आगे चल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 10:32