जसवंत सिंह पर अब बीजेपी ने बोला हमला

जसवंत सिंह पर अब बीजेपी ने बोला हमला जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई ने कहा कि बाड़मेर से चुनाव लड़ रहे पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह सांसद कोटे से मिलने वाली सुविधाओं का मोह भी नहीं छोड़ पाये, सिंह को यदि चुनाव ही लड़ना था तो पार्टी एवं सांसद की सदस्यता से त्यागपत्र देकर चुनाव लड़ते।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कहा कि जसवंत सिंह जी को यदि चुनाव ही लड़ना था तो पार्टी और संसद की सदस्यता से त्यागपत्र देकर चुनाव लड़ते। जसवंत सिंह सांसद कोटे से मिलने वाली सुविधाओं का मोह तीन महीने के लिए भी नहीं छोड़ पाये। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के सामने चुनाव लडना अनुशासनहीनता है फिर चाहे कोई भी हो।

गौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने पार्टी से बाड़मेर संसदीय लोकसभा सीट से टिकट मांगा था। पार्टी ने सिंह की अनदेखी कर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद कर्नल सोना राम को टिकट दिया है। सिंह इससे नाराज होकर बाड़मेर संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी जसवंत सिंह को निष्कासित कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 14:40
First Published: Thursday, April 3, 2014, 14:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?