
नई दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को भाजपा, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दोनों दलों के बीच ‘सेटिंग’ होने का आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि अपने विरोधियों के विपरीत हमेशा वही स्याही और अंडों के हमले का निशाना क्यों होते हैं।
दावा करते हुए कि इस अन्यायपूर्ण तंत्र का एकमात्र हल उन्हीं की पार्टी है केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने फरवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद छोड़कर दिखा किया कि ‘सच्चे त्याग का अर्थ’ क्या होता है।
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में रोड शो के दौरान आप नेता ने कहा, ‘शोभायात्रा में घूमने वाले और सिर्फ सुशोभित मंचों से बोलने वाले लोगों को त्याग का सच्चा अर्थ कैसे पता होगा? वर्तमान समय में, जब एक चौकीदार भी अपनी नौकरी नहीं छोड़ता है, मैंने सत्ता छोड़ी।’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए साहस की जरूरत होती है। अन्यायपूर्ण व्यवस्था का एकमात्र हल हमारी पार्टी है।’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलों के बावजूद वह अडिग हैं और ‘अंतिम सांस’ तक लड़ाई जारी रखेंगे तथा ‘कोई बुरी ताकत उनकी पार्टी को नहीं रोक सकती।’ केजरीवाल ने कहा, ‘मुझ पर अंडे और स्याही फेंकी गई। सरिया से मेरी कार तोड़ी गयी। नरेन्द्र मोदी और सोनिया गांधी पर हमला क्यों नहीं हुआ ? उनकी आपस में सेटिंग है और हमें ही डराया जाना है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे। कोई बुरी ताकत हमें नहीं रोक सकती।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 6, 2014, 23:42