मोदी की जात पर भाजपा-कांग्रेस में तकरार

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को ‘फर्जी ओबीसी’ बताए जाने के कांग्रेस के दावे को भाजपा द्वारा तथ्यात्मक रूप से गलत बताए जाने के बाद भी दोनों दल अपने-अपने दावों पर कायम हैं और तकरार जारी है।

भाजपा ने कांग्रेस के इस दावे को गलत बताया था कि मोदी ने खुद को पिछड़ा बताने की कवायद में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने पर ‘मोढ घांची’ जाति को राज्य की ओबीसी श्रेणी में डलवाया था। लेकिन कांग्रेस ने अपने दावे पर कायम रहते हुए कहा कि इस संबंध में अधिसूचना 1 जनवरी 2002 को जारी हुई थी जब मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ‘फर्जी ओबीसी’ के कांग्रेस के दावों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि दरअसल नरेन्द्र मोदी का ओबीसी होना कांग्रेस के लिए चिंता की बात बन गयी है। कांग्रेस की चिंता जाहिर है क्योंकि कांग्रेस का सत्तारूढ़ वंश एक आम आदमी के हाथों हार को हज़म नहीं कर सकेगा। भाजपा नेता ने याद दिलाया कि ‘मोढ घांची’ जाति को गुजरात में ओबीसी सूची में 25 जुलाई 1994 में शामिल किया गया था और उस समय छबीलदास मेहता के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार थी।

उधर, कांग्रेस के महासचिव अजय माकन ने अपनी पार्टी के रूख पर कायम रहते हुए कहा कि मोदी की जाति को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने संबंधी अधिसूचना 1 जनवरी, 2002 को जारी हुई थी और उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जेटली ने कांग्रेस को याद दिलाया कि ‘मोढ घांची’ जाति को गुजरात में ओबीसी सूची में 25 जुलाई 1994 में शामिल किया गया था और उस समय छबीलदास मेहता के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार थी। इस तथ्य को भी उन्होंने पेश किया कि इस जाति को 4 अप्रैल 2000 को भारत सरकार ने मंडल आयोग की सूची में शामिल किया। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही बातें मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से बहुत साल पहले हुर्इ।’

माकन ने हालांकि इस बात पर हैरानी जताई कि मोढ घांची समुदाय को केन्द्र की ओबीसी श्रेणी में शामिल करने संबंधी अधिसूचना भी मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से महज 6 महीने पहले आई जिससे कि जब वह मुख्यमंत्री बनें तो उन्हें ओबीसी मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया जा सके। जेटली ने कहा, ‘गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कल आरोप लगाया कि मोदी ने अपनी जाति को ओबीसी सूची में शामिल करके ‘पाप’ किया है।’

उन्होंने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि क्या वह यह मानती है कि जब भी किसी जाति को ओबीसी सूची में शामिल किया जाए तो वह ‘पाप’ होगा? जेटली ने कहा, इसके अलावा मोदी पर कांग्रेसी नेता का यह आरोप भी गलत है कि उन्होंने अपनी जाति को ओबीसी सूची में डलवाया।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोदी पर तथ्यात्मक रूप से गलत आरोप लगाना बहुत की निम्नस्तरीय और निंदनीय राजनीति है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है। त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा ने तो कभी यह मुद्दा नहीं उठाया कि नेहरू परिवार कैसे गांधी परिवार में बदल गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए जाति के मुद्दे उठा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 21:59
First Published: Friday, May 9, 2014, 21:59
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?