जम्मू : भाजपा जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में तीन लोकसभा सीटों के लिए पूरा दमखम लगा रही है जहां उसे जीतने की उम्मीद है और इसने अपने करीब 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। जम्मू कश्मीर में 10 अप्रैल से 7 मई तक पांच चरणों में चुनाव होंगे।
पार्टी ने पांच मुख्यमंत्रियों, तीन फिल्म अभिनेताओं और लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अरूण जेटली तथा नितिन गडकरी जैसे 11 राष्ट्रीय नेताओं को जम्मू कश्मीर में प्रचार का दायित्व सौंपा है। पार्टी ने यद्यपि राज्य की सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन मुख्यत: उसका ध्यान जम्मू, उधमपुर और लद्दाख लोकसभा सीटों पर है। इसका प्रचार अभियान इन केंद्रों पर ज्यादा केंद्रित होगा।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हालांकि, कठुआ जिले में 26 मार्च को पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरूआत कर चुके हैं, वहीं, अभिनेता विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी भी जम्मू कश्मीर में पार्टी का प्रचार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 14:36