‘पहले इस्तेमाल नहीं’ की परमाणु नीति पर चलेगी BJP: राजनाथ

‘पहले इस्तेमाल नहीं’ की परमाणु नीति पर चलेगी BJP: राजनाथनई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के चुनाव घोषणापत्र से उत्पन्न गलतफहमी को दूर करते हुए सोमवार को कहा कि उनके दल की सरकार बनने की स्थिति में वह ‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’ की परमाणु नीति पर चलेगी।

सिंह ने कहा, ‘हम इस पर कायम रहेंगे।’ साक्षात्कार के दौरान उनसे एक दशक से अधिक समय से चली आ रही ‘पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करने’ की भारत की नीति के बारे में पूछा गया था। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने भी इस सिद्धांत का अनुसरण किया था।

उनसे लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से जारी घोषणापत्र में कही गई उस बात के बारे में पूछा गया था जिसमें कहा गया है, ‘‘भाजपा भारत के नाभिकीय सिद्धांत का विस्तृत अध्ययन करेगी तथा इसकी समीक्षा कर इसे वर्तमान दौर की चुनौतियों में प्रासंगिक बनाने के लिए अद्यतन करेगी। विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखेगी जो परिवर्तनशील भू-रणनीतिक वास्तविकताओं के अनुरूप हो।’’

घोषणापत्र में भारत के परमाणु सिद्धांत की ‘‘समीक्षा कर इसे अद्यतन’’ करने की बात से उपजी आशंकाओं को दूर करते हुए सिंह ने कहा कि इस बारे में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, हर सरकार परमाणु नीति को आम जनता के हितों के अनुरूप बनाने के लिए उसकी समीक्षा करती है।

भाजपा के घोषणापत्र में कहा गया है ‘‘हम दोहरा स्वतंत्र नाभिकीय कार्यक्रम अपनाएंगे जो विदेशी दबाव और प्रभाव से मुक्त हो तथा नागरिक एवं सैन्य उद्देश्यों की पूर्ति करता हो क्योंकि भारत के उर्जा क्षेत्र में नाभिकीय शक्ति का बड़ा योगदान है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 21:17
First Published: Monday, April 21, 2014, 21:17
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?