बीजेपी प्रचार अभियान में डाल रही बाधा, चुनाव आयोग करे कार्रवाई: आप

वाराणसी : आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा उसके मुखिया अरविन्द केजरीवाल सहित उसके शीर्ष नेताओं के प्रचार अभियान में बाधा डाल रही है। उसने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी वाराणसी में गुरुवार की रात राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल सहित उसके नेताओं की गतिविधि को बाधित करने के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की कड़ी निन्दा करती है। कल रात यहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने आप नेताओं को घेर लिया था। केजरीवाल को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने भीड़ पर हल्का बल प्रयोग किया था।

आज भी प्रदर्शनकारी उन स्थानों पर एकत्र हुए, जहां-जहां केजरीवाल और अन्य आप नेता गए। इस बीच, भाजपा ने कल रात की घटना से यह कहकर दूरी बना ली है कि प्रदर्शनकारी स्थानीय लोग हो सकते हैं जो केजरीवाल के विरोध में हों। आप ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के एक व्यस्त चौक पर केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को रोकने की कोशिश की। उन्होंने जनता के सामने न सिर्फ अवैध गतिविधियां कीं, बल्कि अश्लील इशारे किए और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। इसने कहा कि आप इस तरह के अस्वीकार्य व्यवहार के सामने नहीं झुकेगी और पार्टी मांग करती है कि चुनाव आयोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी दल चुनाव के दौरान इस तरह की हरकतें नहीं कर पाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 18:21
First Published: Friday, April 18, 2014, 18:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?