
नूह (हरियाणा): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव को देश के लिए एक कठिन परीक्षा करार देते हुए सोमवार को जनता से आग्रह किया कि भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे झूठे वादों के झांसे में न आएं और अपने विवेक के साथ वोट डालें।
सोनिया ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के लिए एक कठिन परीक्षा है, जैसा कि कभी नहीं हुआ। झूठे वादे कर रहे और घड़ियाली आंसू बहा रहे भाजपा नेताओं के झांसे में न आएं और अपने विवेक से वोट डालें।
गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर एक परोक्ष हमले में कहा कि वे (भाजपा) घृणा की राजनीति कर रहे हैं और उनकी पार्टी के नेताओं की नजर देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है।
सोनिया ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 10 वर्षो के दौरान देश ने सर्वाधिक प्रगति की है और विकास के काम कोई भी देख सकता है। भाजपा की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़े करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा धर्म या जाति पर आधारित नहीं है, लिहाजा कांग्रेस ही ऐसी सरकार दे सकती है जो सभी धर्मो का खयाल करती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 18:23