राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारों पर नाच रही है बीजेपी : सोनिया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारों पर नाच रही है बीजेपी : सोनिया मुरादाबाद: लोकसभा चुनावों को दो पूरी तरह भिन्न विचारधाराओं के बीच की जंग बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारों पर नाच रही है जिसकी ‘संकीर्ण और चरमपंथी ’सोच समाज को बांटने वाली है ।

मुस्लिमों को आकषिर्त करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाने और राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम स्थापित करने जैसे कई ‘ऐतिहासिक ’ उपाय किए हैं और साथ ही समुदाय की महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया है ।

सोनिया गांधी ने चुनावी सभा में कहा , एक ओर तो कांग्रेस खड़ी है जिसकी अगुवाई महात्मा गांधी , मौलाना आजाद और ऐसी ही अन्य महान हस्तियों ने की है जिनका बलिदान जनता जानती है ।

उन्होंने कहा, ‘ एक अन्य विचारधारा है जो एक ऐसे संगठन के इशारों पर नाचती है जिसकी संकीर्ण और अतिवादी सोच समाज में विघटन फैलाती है । यह सदियों से संरक्षित करके रखे गए मूल्यों और परंपराओं को तोड़ती है ।... मुझे विश्वास है कि आप उनके बहकावे में नहीं आएंगे और उन्हें करारी शिकस्त देंगे ।

भाजपा और आरएसएस का नाम लिए बिना सोनिया गांधी ने कहा कि वे एकता के नाम पर अपनी संकीर्ण विचारधारा देश पर थोपने में विश्वास रखते हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 16:05
First Published: Monday, April 14, 2014, 16:05
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?