
रायसेन : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरा है। सुषमा स्वराज के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे लक्ष्मण सिंह ने भी नामांकन भरा है।
भाजपा नेता लगातार दूसरी बार मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में स्वराज ने रायसेन के जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में पहुंचकर नामांकन भरा। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह ने अपने भाई व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में नामांकन भरा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 14:52